कुसमी सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से 95 किलोमीटर बलरामपुर जिला मुख्यालय से 82 किमी.दूर अम्बिकापुर करौंधा मार्ग पर स्थित है पूर्व की ओर बेन गंगा नदी व उत्तर की ओर सामरी पाठ तथा दक्षिण पूर्व की ओर गलफुआ नदी के मध्य राज्य के सीमांत पर बसे होने के कारण कुसमी न केवल जिले के वरन राज्य का महत्वपूर्ण स्थान है ।